फुटपाथ पर सब्जी दुकानदारों ने जमा रखा कब्जा, जिम्मेदार मौन
लखनऊ* राजधानी में जहां एक तरफ नगर निगम जगह जगह अतिक्रमण अभियान के तहत फुटपाथ पर लगी दुकानें हटा शहर को अतिक्रमण मुक्त करा स्मार्ट सिटी बनाने में जुटी है। वहीं आलमबाग के चन्दर नगर स्थित नगर निगम जोन पांच कार्यालय के मुख्यद्वार पर दर्जनों सब्जी दुकानदार अपनी अपनी दुकानें लगा अतिक्रमण लगा रहे है। जिसके चलते नगर निगम कार्यालय में आने वाले लोगों को अपनी गाडियां पार्किंग करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और अपने वाहनों को कार्यालय से दूर खड़ा कर हाउस टैक्स व जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र समेत अन्य काम करने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन नगर निगम के सक्षम अधिकारियों को कार्यालय के बाहर लगने वाला अतिक्रमण दिखाई नही पड़ रहा है। इसको नगर निगम की उदासीनता नहीं तो और क्या कहा जा सकता है।